बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- खुर्जा। खुर्जा जंक्शन के कलंदर गढी स्थित श्याम फार्म हाउस में ओपन पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 200 से अधिक पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा अभिनेत्री एडवोकेट रंजना सिंह और जिला पंचायत सदस्य नाहर सिंह ने किया। इसके बाद खिलाड़ियों ने 59 किलो भार वर्ग में दीपाशू प्रथम, शिवा द्वितीय, गगन चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। 66 किलो भार वर्ग में चेतन राणा प्रथम , शिवम् द्वितीय, ध्रुव पंडित तृतीय, 74 किलो भार में पवन सोलंकी प्रथम , दिव्य जादोन द्वितीय, सुधांशू तृतीय, 83 किलो भार वर्ग में सैवाज प्रथम, वंश चौधरी द्वितीय, रीतेश पवार तृतीय, 93 किलो भार वर्ग में गौरव प्रथम, मनप्रीत द्वितीय, इशू तृतीय, स्टार गेम का खिताब गौरब ठाकुर के नाम रहा। ओपन महिला वर्ग में सपन...