लखनऊ, जून 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता अब सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्रों (डायट) में ओपन थिएटर बनाया जाएगा। यहां डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के प्रशिक्षुओं की तर्क शक्ति, कम्युनिकेशन स्किल और नेतृत्व क्षमता का विकास किया जाएगा। हर हफ्ते किसी न किसी मुद्दे पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रत्येक भावी शिक्षक की सॉफ्ट स्किल को तराश जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने ओपन थिएटर व खुला मंच बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। एससीईआरटी की टीम बीते दिनों नगालैंड की एक्सपोजर विजिट पर गई थी। वहां डायट में ऐसे ओपन थिएटर बनाए गए हैं, जिनकी मदद से भावी शिक्षकों की संवाद क्षमता, उनकी तर्कशक्ति और अभिरूचि को निखारा जाएगा। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि तमाम प्रशिक्षु ऐसे हैं जो अपने विषय ...