हल्द्वानी, जून 2 -- कालाढूंगी। ऑल इंडिया टेनिस एशोसिएशन (आइटा) मेंस ओपन टूर्नामेंट के तीसरे दिन सोमवार को मुख्य राउंड मैचों कोर्ट नं.-1 पर तमिलनाडु के रंजीत बीएम ने उत्तर प्रदेश के अनुरुद्ध को 7-1, 6-1 से हराया। देव सिंघा ने रामचंद्रा रेड्डी, केसी रेड्डी को, कोर्ट नं.-2 पर ओम यादव उत्तर प्रदेश ने वैभव कुमार चिरोतिया उत्तर प्रदेश को 6-3,6-3 से, मुश्किल रामानन्द तमिलनाडु ने सानिध्य गुप्ता उत्तर प्रदेश को 6-1,6-2 से व कोर्ट नं.-3 पर हर्षित यादव दिल्ली ने सुमित गोदियाल उत्तराखंड को 6-2,6-1 से शोभित टंडन उत्तर प्रदेश ने आयुष शर्मा राजस्थान को 6-3, 6-1 से कोर्ट नं.-4 पर पार्थ मलिक तेलंगाना ने वंश यादव उत्तर प्रदेश को 6-4, 4-6, 6-2 से और प्रशांत प्रोचा हरियाणा ने रितविक दत्त उत्तर प्रदेश को 6-2, 6-1 से पराजित किया। चीफ रेफरी एंटन डिसूजा मुंबई ने...