सहरसा, दिसम्बर 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता।ग्रामीण इलाकों में लोगों की सेहत सुधारने के लिए ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा। गांवों में भी लोग सेहत के प्रति सचेत रहें, इसलिए यह योजना बनाई है।जिले में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना से तीन जगहों पर ओपन जिम बनेंगे। इसके लिए खेल विभाग ने 21 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। खेल विभाग ने जिले के डीएम एवं कोषागार पदाधिकारी को स्वीकृति पत्र भेजा है।मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अन्तर्गत सहरसा जिला अन्तर्गत तीन स्थलों पर ओपन जिम अधिष्ठापन के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।जिसमें दो सिमरीबख्तियारपुर व एक पतरघट प्रखंड के लिए स्वीकृत किया गया है।मनरेगा द्वारा सार्वजनिक स्थल पर नव निर्मित पार्क और सिमरी बख्यितारपुर प्रखंड परिसर और पतरघट प्रखंड अंतर्गत म पंचायत सरकार भवन, किशनपुर के निकट खेल मैदान के लिए...