चंदौली, फरवरी 4 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। रमौली गांव में ओपन जिम लगाने का काम पूरा हो गया है। सोमवार को इसका उद्घाटन पूर्व मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने फीता काटकर किया। इसके लगने से बच्चों और ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ और कसरत करने का मौका मिलेगा। ग्रामीणों की मांग पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय की पहल पर सीएसआर के तहत ओपन जिम का निर्माण कराया गया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बच्चो के खेलकूद के प्रति काफी ध्यान दे रही है। सार्वजनिक ओपन जिम पर गांव के हर बच्चे के साथ बुजुर्ग भी इसका लाभ ले सकते है। इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष आनन्द सिंह, सूरज सिंह, अमन, ग्राम प्रधान राजा राम, मुश्ताक अहमद, चंद्रभान मौर्य, संजय मिश्रा, यशवंत मौर्य, सुनील यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...