कोडरमा, अप्रैल 27 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित सांस्कृतिक भवन के समीप खेल विभाग द्वारा ओपेन जिम लगाये जाने से आम जनों व बच्चों का रुझान तेजी से बढ़ा है। अब लोग नियमित रूप से कसरत कर आंनद उठा रहे हैं। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ साथ यहां का वातावरण सजीव और उत्साहपूर्ण हो गया है। यह ओपन जिम न केवल युवाओं और बड़ों के लिए स्वस्थ्य का केंद्र बन रहा है, बल्कि बच्चों के लिए भी आनंद और प्रसन्नता का स्थल बनता जा रहा है। प्राकृतिक और स्वास्थ्य का यह सुंदर संगम जयनगर वासियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनता दिख रहा है। स्थानीय नागरिकों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ओपन जिम न सिर्फ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढाई है, बल्कि सामूहिक जीवन को भी नया आयाम दिया है ‌। बच्चों की खिलखिलाहट और चिडियों की आवाज ने इस स्थान को जीवंत बना दिया है।...