कौशाम्बी, नवम्बर 21 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद कड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत ख्वचकीमई में ग्रामीण स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए दो ओपन जिम का निर्माण किया जाना है। शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रस्तावित स्थल पर भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। ग्राम प्रधान संतोष कुमार और प्रधान प्रतिनिधि इंजीनियर मनीष सम्राट ने बताया कि उनका सपना नगरों की तर्ज पर गांव को विकसित करना है। ग्रामीणों की सेहत को ध्यान में रखते हुए जिम निर्माण का निर्णय लिया गया है। ग्राम पंचायत की निधि से इसका निर्माण कराया जाएगा। वहीं, भूमि पूजन के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि जिम बनने से ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और नियमित व्यायाम से लोग कई बीमारियों से दूर रहेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे...