छपरा, जनवरी 20 -- छपरा। ग्रामीणों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से पंद्रहवीं वित्त आयोग की राशि से प्रत्येक पंचायत में करीब पांच लाख रुपये की लागत से बनाए गए ओपन जिम सारण जिले में अलग-अलग हालात बयां कर रहे हैं। बनियापुर, मांझी, एकमा, मढ़ौरा, तरैया व अन्य प्रखंडों में की गई पड़ताल में कहीं ये जिम लोगों के लिए रोजाना व्यायाम का मजबूत आधार बन रहे हैं तो कहीं देखरेख के अभाव में बदहाली का शिकार हैं। जैतपुर पंचायत के बेलदारी गांव स्थित घोड़ाई देवी मंदिर परिसर में बना ओपन जिम इसकी सकारात्मक मिसाल है। यहां सुबह-शाम युवा, बुजुर्ग और महिलाएं नियमित रूप से व्यायाम करते नजर आते हैं। इसी तरह मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थापित जिम का भी लोग निरंतर उपयोग कर रहे हैं। इन स्थानों पर उपकरण सुरक्षित हैं, परिसर साफ है और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक...