संभल, सितम्बर 14 -- अब कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की छात्राएं न केवल पढ़ाई में अव्वल रहेंगी, बल्कि फिटनेस और संगीत में भी निपुण बनेंगी। शासन ने बालिकाओं की प्रतिभा को नई उड़ान देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। विद्यालयों में फिटनेस और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खास क्लब बनाए जाएंगे, जिनमें छात्राएं नियमित रूप से योग, व्यायाम, नृत्य और संगीत की ट्रेनिंग लेंगी। इसके लिए शासन की ओर से 7.5 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इस राशि से विद्यालयों में ओपन जिम के आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे, साथ ही छात्राओं को भारतीय लोक संस्कृति से जोड़ने के लिए लोक संगीत वाद्य यंत्र भी खरीदे जाएंगे। खास बात यह है कि ये सारी खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी तरीके से की जाएगी और जल्द ही यह योजना ज़मीन पर दिखने लगेगी। शिक्षा...