प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। शहरवासियों को स्वस्थ बनाने में मददगार साबित हो रहे ओपन एयर जिम का रखररखाव नगर निगम करेगा। भविष्य में ओपन एयर जिम के रखरखाव को लेकर नगर निगम योजना बना रहा है। नगर निगम वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में ओपन एयर जिम के रखरखाव का बजट रख सकता है। यह बजट पांच साल के लिए हो सकता है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पांच साल पहले शहर में ओपन एयर जिम बनाना शुरू किया। पीएससीएल शहर में 250 से अधिक ओपन एयर जिम बनाए हैं। इनमें 213 जिम को लगे पांच साल पूरे हो गए हैं। पीएससीएल पांच साल पुराने जिम देखरेख की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपना चाहता है। पीएससीएल के आग्रह पर नगर निगम ने जिम के रखरखाव को लेकर मंथन शुरू किया। नगर निगम के अधिशासी अभियंता अनिल मौर्य ने बताया कि पीएससीएल ने संस्था के जरिए शहर में ओ...