नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को कटक में खेला जाएगा। सीरीज से पहले सोमवार को टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने इसकी वजह बताई कि ओपनिंग में सुपर हिट रहे संजू सैमसन को बल्लेबाजी क्रम में नीचे करके शुभमन गिल को मौका क्यों दिया जा रहा। सूर्या ने कहा, 'संजू ऐसे बल्लेबाज हैं जो ऊपरी क्रम में खेल सकते हैं। उन्होंने ओपनर के तौर पर अच्छा किया है। शुभमन उनसे पहले खेले क्योंकि वह उस स्पॉट (ओपनर) डिजर्व करते हैं। लेकिन हम अब भी सुनिश्चित कर रहे कि संजू को मौकें मिलें।' सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'ओपनरों को छोड़कर हर किसी को लचीला होने की जरूरत है। उन्हें माहौल के हिसाब से खुद को ढालना ही होगा। वे दोनों ही हमारे प्लान में हैं- दोनों ही तमा...