पूर्णिया, नवम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय डीएसए मैदान में शुक्रवार को आयोजित 45 वीं जिला क्रिकेट लीग के दूसरे लीग मैच में ओपनिंग क्रिकेट क्लब ने खुश्कीबाग क्रिकेट क्लब को 93 रन से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत ओपनिंग क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के साथ की। पहली पारी में ओपनिंग क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट खोकर 169 रन बनाए। टीम की ओर से राजू सिंह ने 30, बिलाल अहमद ने 24 तथा राजन रुद्र ने 25 रन का योगदान दिया। खुश्कीबाग की ओर से गेंदबाजी में विकास रेबल और काशिफ ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुश्कीबाग क्रिकेट क्लब की टीम 18.5 ओवर में 76 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से रवि रंजन ने 33, रेबल ने 12 और रोशन ने 10 रन बनाए। ओपनिंग क्रिकेट क्लब के चंदन ने चार ...