नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- नई दिल्ली। ओपनएआई ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) आधारित पर्सनल फाइनेंस ऐप रोई का अधिग्रहण कर लिया है। इस अधिग्रहण की घोषणा रोई के सीईओ और सह-संस्थापक सुजीत विश्वजीत ने की। रोई की चार सदस्यीय टीम में से केवल सुजीत ही ओपनएआई में शामिल होंगे। इस सौदे की वित्तीय जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। अधिग्रहण के बाद रोई ऐप 15 अक्तूबर से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और इसकी सभी ग्राहक सेवाएं समाप्त हो जाएंगी। ओपनएआई हाल के महीनों में ऐसे कई अधिग्रहण कर चुका है, जिनमें कॉन्टेक्स्ट.एआई, क्रॉसिंग माइंड्स और एलेक्स शामिल हैं। ये सभी अधिग्रहण ओपनएआई के एआई-आधारित निजीकरण और जीवन प्रबंधन पर केंद्रित रणनीति का हिस्सा हैं। रोई की स्थापना 2022 में न्यूयॉर्क में हुई थी और इसने अब तक 3.6 मिलियन डॉलर (लगभग 30 करो...