नई दिल्ली, अप्रैल 1 -- भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। हालांकि, आज भी लोगों का इसकी बैटरी को लेकर मन में एक डर रहता है। दरअसल, किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की कुल कीमत में बैटरी का हिस्सा 60% तक होता है। यही वजह है कि तगड़ी सेविंग करने वाली इलेक्ट्रिक कार की जब बैटरी बदलवाने की नौबत आती है तो अचनाक जेब पर लोड आ जाता है। हालांकि, इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया जो आपको चौंका देगा। दरअसल, हुंडई आयोनिक 5 के ओनर ने 3.5 साल में कार को 6,66,255 किलोमीटर चला डाला। ये अनाखो मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है। हुंडई IONIQ 5 के मालिक ने ओडोमीटर पर 6.5 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल की स्थायित्व को उजागर करता है। वहीं, लंबी दूरी की यात्रा के लिए डेली ड्राइव के रूप ...