सुल्तानपुर, अगस्त 20 -- भदैया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के ओदरा गांव में मंगलवार की रात खनन विभाग ने छापेमारी कर अवैध खनन का पर्दाफाश किया। खनन निरीक्षक सिद्धार्थ शरण पांडेय की अगुवाई में की गई दबिश के दौरान मौके से बिना नंबर की एक नई जेसीबी और एक डंपर बरामद किया गया। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए देहात कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन का खेल चल रहा है। ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और डंपर दिन-रात दौड़ते रहते हैं, जिससे गांव की सड़कों की हालत जर्जर हो गई है। धूल-गर्द और हादसों का खतरा भी लगातार बना रहता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना नंबर के वाहन और रात में चल रही मशीनें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि खनन माफिया पूरी तैयारी से सक्रिय ह...