टिहरी, अप्रैल 16 -- नाग टिब्बा की तलहटी में बसे ओतड़ ग्राम की ध्याणियों ने अपने ईष्ट नाग देवता व मां भगवती राजराजेश्वरी को सोने का छत्र एवं नथ भेंट की। मौके पर ध्याणियों ने क्षेत्र की सुख शांति और खुशहाली की प्रार्थना की। ओतड़ गांव में प्राचीन नाग देवता मंदिर से बीती बैसाखी पर्व पर नाग देवता की डोली बाहर निकली। इसके बाद बीती 15 अप्रैल को रात्रि जागरण संध्या आयोजित हुई। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। रात्रि जागरण कर भगवान से सुख समृद्धि और क्षेत्र की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। बुधवार को गांव की ध्याणियों के द्वारा भगवान नाग देवता को सोने का छत्र व मां भगवती राजराजेश्वरी को नथ भेंट की। इस अवसर पर गांव में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...