फिरोजाबाद, जुलाई 27 -- जसराना। जसराना के गांव ओढ़मपुर में शनिवार को अचानक से एक मकान बैठ गया तथा इससे मकान का लैंटर गिर गया। लैंटर के नीचे भवन स्वामी परिवार के साथ में दब गए, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें वक्त रहते निकाल लिया। हादसे में दंपत्ति एवं उनकी मासूम बेटी घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं एक बकरी की मौत हो गई। थाना जसराना के गांव ओढ़मपुर निवासी योगेंद्र सिंह (55) पुत्र रामदास के मकान के पास एक खाली प्लॉट है। बीते दिनों हुई बरसात के बाद इस खाली प्लाट में पानी भर गया है। माना जा रहा है यही जलभराव हादसे की वजह बना। शनिवार को अचानक से मकान का लेंटर भरभराकर गिर गया। इस दौरान भवन स्वामी के साथ में उनकी 50 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी एवं सात वर्षीय बेटी मनु मकान में ही थे तथा वह लेंटर के नीचे दब गए। तेज...