हाथरस, सितम्बर 16 -- हाथरस। बिजली विभाग के ओढ़पुरा बिजली कार्यालय सहित जिले के सभी खंड कार्यालय सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। कार्यालयों में नए सोलर पैनल लगाने के साथ सिस्टम लगाया जाएगा। जिन बिजलीघरों पर पुराने पैनल लगे हुए हैं। उन्हें दुरुस्त करने के साथ क्रियाशील किया जाएगा। बिजली खपत को कम करने के लिए निगम स्तर से यह निर्णय लिया गया है। विभागीय अधिकारी कार्य योजना तैयार कर सौर ऊर्जा सिस्टम को लगाने की कवायद में जुट गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा बिजली खपत को कम करने के लिए सोलर सिस्टम को उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर पदान किया जाए रहा है। दस किलोवाट तक के सोलर पर एक लाख से अधिक की सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। अब इसी क्रम में बिजली विभाग अपने कार्यालयों को भी सोलर सिस्टम से लैस करने की कवायद में जुट गया है। बिजली कार्यालय ओढ़पुरा पर तीस किलोवाट का...