बांका, जून 13 -- बांका। निज संवाददाता बांका जिला मुख्यालय को भागलपुर से भाया अमरपुर जोड़ने वाली मुख्य राज्यमार्ग 25 में सैजपुर के समीप ओढ़नी नदी पर बन रहे उच्चस्तरीय ब्रिज का काम धीमा होने से इस बार भी श्रावणी मेला के दौरान आमजनों व कांवरियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि जर्जर हो चुके पुराने पुल को ध्वस्त करके नया हाईलेवल ब्रिज बनाने का काम गत वर्ष जून माह में शुरू किया गया था। जिसके पूरा करने का नियत समय अवधि 2026 में मार्च महीने तक है। आवागमन में परेशानी को ध्यान में रखते हुए छोटे और मँझले वाहनों के लिए डायवर्शन भी बनाया गया है,लेकिन भारी सवारी वाहनों और मालवाहक वाहनों का प्रवेश इस रास्ते से निषेध है। बिहार राज्य पुल निगम की ओर से पुल निर्माण के लिए टेंडर की राशि लगभग 36 करोड़ की स्वीकृत है। जिसमें कुल 244 मीटर ब्रिज की ल...