पटना, अगस्त 5 -- बांका के ओढ़नी डैम के पास पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पर्यटन विभाग के मुताबिक ओढ़नी डैम में मोटरबोट, स्पीड बोट और जेट स्कीइंग से लेकर एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स जैसी व्यवस्था शुरू कर दी गई है। पर्यटक हर दिन इसका लुत्फ उठा रहे हैं। विभाग ने बताया कि यहां पर 3.45 करोड़ रुपये की लागत से कैफेटेरिया का निर्माण पूरा कर लिया है। थीम पार्क, पार्किंग समेत अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य लगातार किया जा रहा है। विभाग ने अगस्त में कैफेटेरिया की लीज की प्रक्रिया पूरी कर लेने का दावा किया है। यहां पर 7.49 करोड़ रुपये की लागत से थीम पार्क, थीम पार्क की चहारदीवारी, कनेक्टिंग ब्रिज, ओपेन एयर थियेटर, गजीबो, पार्किंग, फैंसिंग, पार्किंग की चहारदीवारी, मल्टीपर्पस ब्लॉक, नवग्रह चिल्ड्रेन पार्क, फाउन्टेन, पोडियम, पेडस्टल, लैंड स्केप...