अयोध्या, अप्रैल 25 -- जाना बाजार। 41 डिग्री तापमान में गुरुवार की दोपहर 12 के आसपास में विद्यालय से बच्चे अपने घर को जाते समय धूप से बचने के लिए ओढ़नी का सहारा लेते हुए दिखाई दिए। विकास खंड तारुन के एक विद्यालय के बच्चे जो विद्यालय में छुट्टी होने के बाद पैदल ही अपने घर को जा रहे थे। भारी धूप में ओढ़नी ओढ़े बच्चे एक दूसरे से खींचते हुए छांव की तलाश करते नजर आए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन पर लगातार हीट वेव और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके बावजूद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...