अलीगढ़, मई 14 -- उद्योग विभाग जिले में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर करेगा आयोजित ताला, हार्डवेयर, पीतल से जुड़े कारीगरों को प्रशिक्षण देने की योजना अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता एक जनपद एक उत्पाद के तहत जिला उद्योग कारीगरों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण देगा। 18 साल से अधिक जो भी इच्छुक व्यक्ति ताला, हार्डवेयर संबंधित प्रशिक्षण लेना चाहते हो वह आवेदन कर सकते हैं। जिला उद्योग केंद्र 10 दिन का प्रशिक्षण देने के बाद नि:शुल्क टूल किट मुहैया कराएगा। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने बताया कि कानपुर से जारी उद्योग विभाग के वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। कुशल, अकुशल कारीगरों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण देने का प्रावधान है। आवेदन www.diupmsme.upsdc.gov.in पर करने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...