चित्रकूट, दिसम्बर 29 -- चित्रकूट, संवाददाता। डीएम पुलकित गर्ग ने एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना में तेजी लाने के लिए उत्पादों का निर्माण करने वाले हस्तशिल्पियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। हस्तशिल्पियों से उन्होंने निर्माण में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। हस्तशिल्पियों ने अवगत कराया कि उनके उत्पादों की मांग में वृद्धि हुई है। लेकिन खिलौना निर्माण में लकड़ी की समस्या आ रही है। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि जिला प्रशासन से आयोजित विभिन्न समारोहों एवं शासकीय कार्यक्रमों में ओडीओपी के तहत निर्मित वस्तुओं को ही उपहार स्वरूप प्रदान जाए, ताकि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि डीएफओ को पत्र भेजकर लकड़ी की समस्या का समाधान कराएं। ओडीओपी के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी ...