कुशीनगर, मई 9 -- कुशीनगर। एक जिला एक उत्पाद प्रशिक्षण व टूलकिट योजना जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के माध्यम से संचालित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कौशलवृद्धि के प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये ऑनलाइन माध्यम से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इसकी जानकारी देते हुये उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया कि इच्छुक लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। चयनित व्यक्तियों को ओडीओपी के उत्पादों के निर्माण की विधा में 10 दिवसीय विशिष्ट तथा सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए ट्रेड के लिये उपयोगी टूलकिट भी प्रदान किया जायेगा। आवेदक जिले का स्थाई निवासी हो, उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष पूरा हो, शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है, परिवार का केवल एक सदस्य ही आवेदन के लिये पात्र है। ऑनलाइ...