प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। डाक विभाग एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत अब डाक निर्यात केंद्र योजना के जरिए उत्पादों का विदेशों में निर्यात करेगा। विभाग का उद्देश्य है कि जो निर्यातक हैं वह डाक निर्यात केंद्र के जरिए अपने उत्पादों को विदेशों में भेजें। योजना को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जिले से कम से कम दस-दस निर्यातकों को डाक सेवाओं से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग निर्यातकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें डाक सेवाओं के जरिए अपने उत्पादों को विदेशों में भेजने के लिए प्रोत्साहित करेगा। पोस्टमास्टर जनरल प्रयागराज परिक्षेत्र राजीव उमराव ने बताया कि प्रयागराज से विदेशों में मूंज से बने उत्पादों की मांग है। जिसमें मुख्य रूप से मूंज से बनीं कुर्सियां, मेज, डलिया, बैग, सजावटी सामान, पेन स्टैंड और रोटी रखने के बर्तन शामिल हैं। ...