बागपत, अप्रैल 9 -- एक जनपद एक उत्पाद विपणन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मंगलवार को डीएम अस्मिता लाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित लाभार्थियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर एक जनपद एक उत्पाद पर चर्चा की। योजना के अंतर्गत प्रदेश में एवं प्रदेश के बाहर स्वदेश में आयोजित मेले में प्रतिभा करने बाली औद्योगिक सात इकाइयों को 9.52 लाख रुपए की डीएम ने संस्तुति की। इडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में भी जनपद के मुख्य उत्पादकों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया जनपद के एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत होम फर्निशिंग आता है जिसे जी आई टैग भी प्राप्त है जिसमें बंसल टेक्सटाइल राजकुमार बंसल खेकड़ा व नौशाद अली हैंडलूम खेकड़ा द्वारा प्रतिभा किया गया जिससे बागपत को एक नई पहचान मिल रही है। इस अवसर पर सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, जीएमडीआईसी अर्चना तिवारी,सहायक आयुक्त श...