पीलीभीत, जून 22 -- जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त उद्योग संजय कुमार ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद कौशल विकास उद्यमिता प्रशिक्षण योजना के तहत दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है। एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के तहत बांसुरी उत्पाद का साक्षात्कार 23 जून को सुबह 11 बजे से जिला उद्योग केंद्र पर होगा। आवेदक अपने साथ सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित हो। मूल प्रमाणपत्र न होने की दशा में किसी भी अभ्यर्थी को साक्षात्कार समिति में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...