फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना अंतर्गत आवेदकों का दस दिवसीय प्रशिक्षण को 11 व 13 जून को साक्षात्कार और सत्यापन होगा। सभी आवेदकों को सूचित किया गया है वह ऑनलाइन कराए गए प्रपत्रों के साथ सुबह 1:30 बजे जिला उद्योग केंद्र पहुंचे। वहीं विश्वकर्मा योजना के बढ़ई, दर्जी और हलवाई ट्रेडों के आवेदकों का भी साक्षात्कार और सत्यापन होगा। जरी जरदोजी और ब्लाक प्रिटिंग के साथ पारंपरिक कार्यों जैसे बढ़ई, दर्जी, हलवाई से जुड़े लोगों के लिए शासन स्तर से कई कार्य हो रहे है। इनको बढ़ावा देने को शासन स्तर से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा जिससे वह अपने कार्यों को और बेहतर बना सकें। जिला उद्योग केंद्र पर 11 व 13 जून को पहले बढ़ई दर्जी और हलवाई ट्रेड के आवेदकों के सत्यापन और साक्षात्कार होंगे। इसके लिए ...