मुरादाबाद, मई 24 -- मुरादाबाद। स्प्रिंग मेले की सब्सिडी के लिए आवेदन की तैयारी शुरू कर देने वाले मुरादाबाद के निर्यातकों को अब तक ऑटम फेयर की भी सब्सिडी नहीं मिलने की मायूसी है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी के लिए उद्योग विभाग की तरफ से शासन को दोबारा प्रस्ताव भेजा गया है। जिसे वित्तीय अनुमोदन मिलते ही सब्सिडी का बजट जारी कर दिया जाएगा। निर्यातकों को हफ्ते भर बाद सब्सिडी मिलने की उम्मीद है। ऑटम मेला ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पर अक्तूबर में हुआ था। संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान सब्सिडी का बजट जारी नहीं होने के चलते निर्यातकों को सब्सिडी नहीं मिल पाने की अड़चन सामने आई। जिसके दृष्टिगत सब्सिडी के लिए प्रस्ताव दोबारा बनाकर शासन को भेजा गया है। ताकि इसके लिए बज...