भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विवि (बीएयू), सबौर ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक एक्स-रे डिफ्रैक्शन (एक्सआरडी) मशीन को इंडियन साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग फैसिलिटीज मैप (आई-स्टैम) की 'वन डिस्ट्रिक्ट वन इंस्ट्रूमेंट (ओडीओआई) श्रेणी में शामिल किया गया है। एक्सआरडी उपकरण इस क्षेत्र में उपलब्ध सबसे उन्नत विश्लेषणात्मक सुविधाओं में से एक है। इसका उपयोग मृदा खनिज विज्ञान, क्रिस्टलोग्राफी, सामग्री विश्लेषण, नैनोमटेरियल अनुसंधान और कृषि-इनपुट की गुणवत्ता परीक्षण जैसे विविध क्षेत्रों में किया जाता है। इसे ओडीओआई पहल में शामिल किए जाने से बीएयू सबौर की शोध क्षमता में लगातार हो रही वृद्धि का प्रमाण मिलता है। आई-स्टेम पोर्टल के माध्यम से अब यह उपकरण बाहरी उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपल...