लखीसराय, जून 1 -- चानन, निज संवाददाता। प्रशासनिक स्तर पर भले ही चानन ब्लॉक के सभी गांवों को काफी पहले ओडीएफ घोषित कर दिया है। लेकिन जमीनी हकीकत इससे दूर है। जागरूकता के अभाव में बड़ी संख्या में गांव के लोग खुले में शौच जाते है। ओडीएफ की एक तस्वीर यह भी है कि घर में शौचालय बनाने के बाद भी लोग खुले में शौच के लिए जा रहे है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चानन प्रखंड के सभी पंचायतों को तीन साल पहले ही ओडीएफ घोषित किया गया, बावजूद चानन के प्रायः गांव में बने सड़क पर गंदगी सहज दिख जायेगी। जो स्वच्छता मिशन की तस्वीर को धूंधली कर रही है। गांवों को ओडीएफ करने के पहले हर गांवों में निगरानी समिति भी बनाई गई थी। जिले स्तर पर डीसी और ब्लॉक स्तर पर बीसी की तैनाती की गई, बावजूद अभियान सफल नहीं हो सका। जिले में 2016-17 से ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत काम किया ...