फतेहपुर, नवम्बर 12 -- फतेहपुर। ग्राम पंचायतों को साफ सुथरा बनाने और कूड़ा निस्तारण के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। आरआरसी सेंटर, शौचालयों के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत रकम आवंटित हुई थी। महीनों बीत जाने के बाद भी रकम व्यय न करने पर चार सैकड़ा से अधिक पंचायतों का पैसा वापस भेज दिया गया है। जनपद की 13 ब्लॉकों की 816 ग्राम पंचायतों की बदहाल व्यवस्था को सुधारने पर काम किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में आरआरसी सेंटर स्थापित कराने के साथ वर्मी कंपोस्ट, शौचालय निर्माण हुआ। ओडीएफ प्लस के तहत ग्राम पंचायतों में अगस्त माह को लाखों की रकम आवंटित हुई थी। जिसको आरआरसी सेंटर, शौचालय समेत अन्य कार्यो के लिए खर्च किया जाना था। पंचायत स्तर पर खर्चा न होने से जिला से लेकर शासन स्तर से नाराजगी व्यक्त की गई थी। आवंटित धनराशि को स्वच...