एटा, नवम्बर 12 -- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले की उत्कृष्ट मॉडल ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों में किए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और मानकों की जांच के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। ग्राम पंचायतों के ओडीएफ प्लस संबंधी कार्यों के द्वितीय स्थलीय सत्यापन के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। बुधवार को डीपीआरओ मोहम्मद राशिद के अनुसार जिले के सभी आठों ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में ओडीएफ प्लस सुविधा एवं निर्माण संबंधी स्थलीय सत्यापन कार्य के लिए डीएम स्तर से आठ टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए निर्माण कार्यों का गहनता से निरीक्षण करेगी। सत्यापन टीम में ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी एडीओ पंचायत को बनाया गया है। इनके अलावा खंड प्रेरकों और कन्सल्टिंग इंजीनियरों को ओडीएफ प्लस की स्थिति बनाए रखने के लिए बन...