हाथरस, अक्टूबर 4 -- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित ने कार्यों के सत्यापन संबधी फोटोग्राफ्स जीपीएस युक्त उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण एवं केअर टेकर के भुगतान, रख रखाव, जनपद में कुल ग्रामों के सापेक्ष ओ०डी०एफ० प्लस ग्रामों को घोषित किये जाने की प्रगति परखी। आरआरसी निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय रेट्रोफिटिंग प्रगति, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट यूनिट के प्रगति, आरआरसी निर्माण एवं क्रियाशील की स्थिति पर चर्चा के अलावा, स्वच्छता की स्थायी व्यवस्था, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, ...