फतेहपुर, मई 15 -- फतेहपुर। वित्तीय वर्ष में ओडीएफ में चयनित ग्रापं में अनियमितताओं के बल पर लाखों की रकम बंदरबाट हो गई। मानकविहीन विकास कार्य से कागजी कोरम पूरा किया गया। ब्लॉक से लेकर जिला तक के अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायत सौंपा है। स्थलीय जांच कराने के साथ दोषी मिलने पर कार्रवाई की मांग की है। बहुआ ब्लॉक के मौहारी थोक शाह निवासी विद्यासागर उर्फ बड़े लोहार बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्राम पंचायत शाह ओडीएफ में चयनित हुई थी। जहां पर विकास कार्य कराने को लेकर 80.65 लाख की जारी लिमिट के सापेक्ष 79.03 लाख का व्यय किया गया था। जबकि कराए गए कार्य गुणवत्ताविहीन और पूरा काम नहीं कराया गया। यहां तक की राजस्व गांव में भी...