सिमडेगा, जनवरी 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के सोनार टोली के पास मंगलवार की सुबह से धनबाद जा रही एक मालवाहक ट्रक पलट गई। घटना में चालक एवं खलासी को आंशिक चोट लगी है। बताया गया कि ओडिसा के संबलपुर से रॉक डस्ट लेकर धनबाद जा रही मालवाहक ट्रक सोनारटोली के पास असंतुलित होकर एक चबूतरा से टकराते हुए एक दूसरे ट्रक को धक्का मारते हुए एनएच 143 पर पलट गई। घटना में चालक और खलासी घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायलों को अपने वाहन से सदर अस्पताल भेजी। इधर घटना के बाद एनएच में एक तरफ से आवागमन हो रहा है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...