रांची, नवम्बर 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। देवश्रुत ओडिशी एकेडमी द्वारा मेकॉन कम्युनिटी हॉल में आयोजित दो दिवसीय ओडिशी उत्सव के आखिरी दिन रविवार को नृत्य की पारंपरिक लय, भाव और सौंदर्य का अद्भुत संगम देखने को मिला प्रसिद्ध गुरु और नृत्यांगना नंदिनी घोषाल की उत्कृष्ट अभिनय प्रस्तुति ने वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्सव में झारखंड एवं पड़ोसी राज्यों के युवा कलाकारों ने भी हिस्सा लिया, जिन्होंने वरिष्ठ गुरुओं के मार्गदर्शन में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। नृत्य प्रेमियों के लिए कार्यशालाएं और संवाद सत्र भी आयोजित किए गए, जिनमें ओडिशी नृत्य के इतिहास, तकनीक और सौंदर्यशास्त्र पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि सांसद डॉ महुआ माजी ने कलाकारों को प्रोत्साहित किया। अंत में प्रतिभागी कलाकारों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...