मेरठ, जून 18 -- फिल्म पुष्पा में चंदन तस्करी के लिए जिस तरह दूध के टैंकर का इस्तेमाल दिखाया गया, कुछ ऐसा ही हथकंडा गांजा तस्करों ने मेरठ में अपनाया। पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को धोखा देने के लिए मैली से भरे ट्रक में 62 लाख रुपये कीमत का गांजा छिपाकर लाया जा रहा था। गांजे को ट्रिपल लेयर पॉलीथिन में पैक किया और बड़ी टेप लगाकर चारों ओर से सील किया। इसके बाद गांजे को प्लास्टिक के कट्टों में भरकर मैली के अंदर डाल दिया। मवाना में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए ओडिशा से लाई जा रही गांजे की खेप सोमवार देर रात पकड़ी है। पुलिस के अनुसार, मवाना निवासी अरविंद कुमार निवासी दूधली बांगर और वाजिद खान निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह ढिकोली रोड मवाना नशे का कारोबार करते हैं। इन दोनों को लेकर एंटी नारकोटिक्स...