बदायूं, जुलाई 21 -- ओडिशा से लाया जा रहा करीब 76 किलो गांजा बरामद कर तस्करों के गिरोह का अलापुर पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से शनिवार भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने कार से गांजा ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का एक सदस्य मौके से फरार हो गया। बरामद गांजे की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी व सीओ दातागंज केके तिवारी ने संयुक्त रूप से खुलासा करते हुये बताया, एमएफ हाइवे पर तस्करी करके गांजा ले जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद थाना अलापुर के हसनपुर हुरियाई रोड पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक कार को रोकने का प्रयास किया। कार चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कार में बैठे आलिम पुत्र विदरीस उर्फ भडक्का निवासी आसपुर थाना अलापुर और पवन पुत्र अजयपाल निवासी फरीदपुर ...