लखनऊ, मार्च 19 -- -वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत ओडिशा सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या-काशी का कराएगी भ्रमण लखनऊ, विशेष संवाददाता ओडिशा सरकार ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या-काशी का तीर्थाटन कराया जाएगा। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा ट्रेन बुधवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना हुई। इस विशेष ट्रेन को उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, उड़ीसा के उपमुख्यमंत्री प्रवाती परिदा, कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 24 मार्च को अयोध्या में पर्यटन विभाग द्वारा यात्रियों का स्वागत किया जाएगा। जयवीर सिंह ने कहा कि धार्मिक, आध्यात्मिक स्थ...