चक्रधरपुर, नवम्बर 6 -- राउरकेला, संवाददाता। राउरकेला के भंज भवन में चल रहे वेदव्यास संगीत नृत्योत्सव के चौथी संध्या शास्त्रीय संगीत की भव्यता और लोक संगीत की जीवंतता के मनोरम मिश्रण की साक्षी बनी। ओडिसी नृत्य प्रस्तुति और मध्य प्रदेश के जीवंत लोक नृत्य ने लयबद्ध ताल, भावपूर्ण धुनों और आनंदमय उत्सव से भरपूर माहौल का निर्माण किया। कार्यक्रम का उद्घाटन आरएसपी के प्रभारी निदेशक आलोक वर्मा ने किया। जबकि मौके पर दीपिका महिला संघति की अध्यक्ष नम्रता वर्मा, कार्यकारी निदेशक (खान, ओजीओएम-सीएमएलओ) एम पी सिंह, सुदीप पाल चौधरी सहित कई मौजूद थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत भुवनेश्वर के गुंजन नृत्य अकादमी के गुरु मीरा दास और उनकी टीम द्वारा ओडिशी नृत्य की प्रस्तुति के साथ हुई। इसके बाद मध्य प्रदेश के ...