नई दिल्ली, जुलाई 13 -- ओडिशा पुलिस ने आवासीय भूखंड आवंटित करने के नाम पर लगभग 200 लोगों से पांच करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में गंजाम जिले में एक रियल एस्टेट एजेंट को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान जिला कांग्रेस इकाई के पूर्व अध्यक्ष के बेटे चेतन कुमार चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ब्रह्मपुर शहर के गोसाईंयागांव के चौधरी ने कथित तौर पर अगस्त 2019 से अपने कार्यालय के कर्मचारियों के माध्यम से खरीदारों से मासिक किश्तें एकत्र कीं और उन्हें सितंबर 2021 में भूखंड आवंटन का आश्वासन दिया। वहीं, जब निवेशकों ने वादे के अनुसार तय तिथि पर अपने प्लॉट की मांग शुरू की, तो चौधरी ने दावा किया कि उन्हें जारी रसीदें फर्जी हैं और उसे इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। शनिवार को एक निवेशक ने चौधर...