नई दिल्ली, फरवरी 25 -- ओडिशा से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खबर है कि यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली 10वीं कक्षा की एक छात्रा मां बन गई है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि अगर छात्रा महीनों से गर्भवती थी, तो स्कूल प्रबंधन को इसके बारे जानकारी कैसे नहीं लगी? ऐसे ही सवाल छात्रा के पिता भी पूछ रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मल्कानगिरी जिले के चित्रकोंडा इलाके में बने सरकारी आवासीय स्कूल में पढ़ने वाली एक 10वीं की छात्रा ने बच्चे को जन्म दे दिया। यह स्कूल राज्य का अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति विभाग की तरफ से संचालित किया जाता है। यह घटना उसके परीक्षा देकर लौटने के कुछ घंटे बाद ही हुई। खास बात है कि महीनों से गर्भवती रहने के बाद भी वह क्लास और परीक्षाओं में मौजूद रही थी। छात्रा के पिता कहना है, 'जब मैंने ...