भभुआ, नवम्बर 29 -- चालक का शव बाघी पहुंचते ही घर-परिवार में मचा कोहराम, जुटी भीड़ छत्तीसगढ़ से समान लोड कर आंध्र प्रदेश जाने के दौरान हुई दुर्घटना (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। करमचट थाना क्षेत्र के बाघी गांव के एक चालक की मौत गुरुवार को ओडिशा के रायगाड़ा जिला के रमनागुड़ा थाना क्षेत्र के मांगिछक गांव के सड़क दुर्घटना में हो गई। मृतक 36 वर्षीय परवेज अंसारी बाघी गांव निवासी हकीमुद्दीन अंसारी का पुत्र था। शनिवार को उसका शव लाते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के चचेरे भाई फिरोज अंसारी ने बताया कि परवेज छत्तीसगढ़ में ट्रक चलाता था। वह छत्तीसगढ़ से लोड ट्रक लेकर आंध प्रदेश लेकर जा रहा था। इसी दौरान गुरुवार की शाम 4 बजे मांगिछक गांव के पास 18 चक्का ट्रक अनिय्त्रिरत होकर पलट गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिस कंपनी का परवेज ट्रक चला...