जमशेदपुर, जुलाई 9 -- जमशेदपुर। ओडिशा के रॉक्सी स्टेशन के पास भारत बंद समर्थक रेल लाइन पर उतर गए। समर्थको ने विमलगढ़ स्टेशन की लाइन पर झंडा भी लगा दिया इससे दिन में 9 बजे से विमलगढ़ और बरसुन मार्ग की लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित है। जबकि बीरमित्रपुर से चलने वाली एक लोकल ट्रेन भी खड़ी हो गई है। जिसमें ज्यादातर ब्रांच लाइन के रेल कर्मचारी आवागमन करते हैं। बताया जाता है कि, बंद समर्थकों के लाइन जाम करने से आधा दर्जन मालगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। हालांकि, लाइन जाम की सूचना पाकर आरपीएफ के जवान और पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर बंद समर्थको को लाइन से हटाने में जुटे हैं।इधर, चक्रधरपुर मंडल के अन्य रेल मार्ग पर भी आरपीएफ के जवानों की तैनाती हुई है ताकि बंद समर्थक लाइन जाम कर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं कर सके। सूचना के अनुसार बारिश के ...