नई दिल्ली, अगस्त 31 -- ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के महादेवनगर में सोमवार तड़के आठ प्रवासी मजदूरों पर भीड़ ने हमला कर दिया। मजदूरों को कथित तौर पर 'बांग्लादेशी मवेशी चोर' कहकर पीटा गया। आरोप है कि इस दौरान पुलिस मौजूद होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। घायल मजदूरों में से अब्दुल अलीम बुधवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के भागबांगोला के काशीपुर गांव लौट आए। उनकी पसली टूट गई है और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। बाकी सात मजदूर अभी भी AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती हैं। अलीम ने बताया कि 24 अगस्त रविवार को वे भुवनेश्वर निर्माण कार्य के लिए गए थे। रात करीब 11 बजे जब सभी सो रहे थे तभी 15-20 लोग कैंप में घुस आए और चिल्लाने लगे "बांग्लादेशी कहां हैं?" इसके बाद उन्होंने मजदूरों पर बोतल, डंडे और लकड़ी के लट्ठों से हमला किया।आधार, पैन और मोबाइल भ...