नई दिल्ली, जून 24 -- ओडिशा के गंजम जिले में पुलिस ने दो दलित युवकों पर कथित हमले के मामले में मंगलवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रविवार को खारीगुम्मा गांव में पशु तस्करी के शक में दो दलित युवकों को अपमानित करने व हमले का मामला सामने आया था। गंजम जिले के पुलिस अधीक्षक सुवेंदू कुमार पात्रा ने कहा कि मामले में सोमवार को मुकदमा दर्ज कर नौ आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया था जिन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना से संबंधित कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें आरोपी पीड़ित युवकों का सिर मुंडवाते, मारपीट करते दिख रहे हैं। वीडियो में दलित युवकों को घुटने के बल चलवाया जा रहा है और उन्हें घास खाने व नाली का पानी पीने के लिए मजबूर किया जा रहा है। हालांकि 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता...