खगडि़या, अगस्त 4 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। उड़ीसा में मजदूरी कर रहे जिले के पलंबर मिस्त्री की मौत कुएं में गिरने से हो गई। मृतक जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी पैकान्त वार्ड नंबर नौ निवासी अनिक दास के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार दास बताया जा रहा है। मुकेश उड़ीसा के कुकुदखण्डिया थाना क्षेत्र के कांकिया में पाइप लाइन का काम करता था। पैकांत ग्राम कचहरी के सरपंच शंकर दास ने बताया कि मृतक मुकेश दास शुक्रवार की रात्रि खाना खाकर मोबाइल से बात करने के लिए कुआं पर बैठकर बात करने लगा। कैसे गिर गया किसी को पता नहीं चला। जब सुबह उसके सारे सहयोगी खोजने लगा तो, डेरा में नहीं मिला। मोबाइल पर फोन करने पर रिंग बज रहा था, लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। खोजबीन करने के बाद सूचना थाने को दी गई। अपने घर में कमाने वाला एकमात्र सदस्य था मुकेश पुलिस मौके पर पह...