नई दिल्ली, जून 19 -- ओडिशा के गोपालपुर में बीते सप्ताह कॉलेज छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के बाद मुख्य आरोपी ने उससे जबरन 1000 रुपये भी वसूले थे। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मामले का मुख्य आरोपी प्रमोद नायक जिसने बी.टेक की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी, वर्तमान में बेंगलुरु के पास एक कंपनी में काम करता है। वह छुट्टी पर अपने गांव पुरुषोत्तमपुर आया हुआ था। वह फिलहाल हत्या के प्रयास के एक मामले में जमानत पर है और उसका अन्य आपराधिक रिकार्ड भी है। उसने 15 जून को गोपालपुर के बीच पर अपने नौ साथियों के साथ एक कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया और उसके पुरुष साथी के साथ मारपीट की। मामले की सीआईडी जांच की जा रही है जिसका नेतृत्व बाल एवं महिला अपराधा शाखा की पुलिस महानिरीक्षक एस.शायनी कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि ...