नई दिल्ली, जुलाई 13 -- ओडिशा के बालासोर जिले में शनिवार को एक 20 साल की कॉलेज छात्रा ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। छात्रा ने कॉलेज के एक वरिष्ठ शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और कॉलेज प्रशासन की चुप्पी और कार्रवाई न होने से हताश होकर यह कदम उठाया। यह आत्मदाह का प्रयास कॉलेज कैंपस के ठीक बाहर किया गया। वहीं मौजूद एक छात्र उसे बचाने के लिए दौड़ा और वह भी इस क्रम में झुलस गया। दोनों को बालासोर जिला अस्पताल ले जाया गया। छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए उसे AIIMS भुवनेश्वर रेफर किया गया, जहां वह 90% जलने के कारण जिंदगी और मौत से जूझ रही है। छात्रा ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग के प्रमुख समीरा कुमार साहू ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। उसने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने उसकी शिकायतों को नजरअंदाज किय...